पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में गृह रक्षा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को होमगार्ड के 25 जवानों ने रक्तदान किया। इस दौरान होमगार्ड कमांडेंट ललित व्यास के साथ ही रक्तदाता विक्रम दाधीच भी जवानों की हौसला अफजाई करते दिखे। रक्तदान को लेकर होमगार्ड में उत्साह देखने को मिला। होमगार्ड कमांडेंट ललित व्यास ने कहा कि महानिदेशक (पुलिस गृह रक्षा) के आदेश और उनकी प्रेरणा से गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को 25 होमगार्ड जवानों की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया। महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में गृह रक्षा विभाग के जवानों में रक्तदान को लेकर उत्साह नजर आया। जवानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी निभाई।
*रक्तवीर दाधीच ने 107 वीं बार व होमगार्ड जवान राजकुमार ने 11 वीं बार किया रक्तदान*
गृहरक्षा के स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में भीलवाड़ा के रक्तदाता विक्रम दाधीच ने 107 वीं बार रक्तदान किया। वहीं होमगार्ड जवान राजकुमार ने 11 वीं दफा रक्तदान किया। जवान राजकुमार ने आमजन व जवानों से अपील की कि वे प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर जीवन बचाने के इस महान कार्य में अपनी भागीदारी निभायें। रक्तदान से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।