Homeभीलवाड़ागृहमंत्री के अपमानजनक बयान के खिलाफ प्रदर्शन पुतला फूंका, इस्तीफा देने और...

गृहमंत्री के अपमानजनक बयान के खिलाफ प्रदर्शन पुतला फूंका, इस्तीफा देने और मुकदमा दर्ज करने की मांग

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । संविधान बचाओं संघर्ष समिति, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी एकता मिशन एवं भीमा बाई नारी शक्ति संगठन व बहुजन समाज पार्टी के बेनर तले गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के लिए अपमानजनक बयान संसद में देने पर पद से मुक्त करने एवं एससी/एसटी एक्ट एवं महापुरूष के अपमान में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही को लेकर मुखर्जी उद्यान से नारेबाजी करते हुये जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां कलेक्ट्रेट के बाहर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर महामहीम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ गृहमंत्री पद से इस्तीफें की सिफारिश की जाकर पदमुक्त किया जाने, एवं एससी/एसटी एक्ट, महापुरूषों के अपमान व संविधान निर्माता के अपमान के लिए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष पंकज डिडवानिया ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब के लिए इस तरह की बयानबाजी व अपमान से इनकी घटिया मानसिकता एवं बाबा साहेब के प्रति इनकी सोच यह साबित करती है कि यह देश के गृहमंत्री लायक नहीं है। देश के माननीय प्रधानमंत्री को भी तुरंत इस बयानबाजी एवं अपमान के खिलाफ अपने मंत्री मण्डल से अमित शाह को बर्खास्त किया जाना चाहिए। बाबा साहब का अपमान देश का अपमान है और इसकी हम घोर निंदा करते है।ज्ञापन में 7 दिवस में उक्त मांगो पर त्वरित अमल करते हुए कार्यवाही कर राहत प्रदान करने की मांग की गई अन्यथा देशभर मं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पंकज डिडवानिया, रामेश्वर मेघवंशी, रामेश्वर बैरवा, चन्द्रप्रकाश लोहार, अनिता पहाड़िया, भगवती देवी खोईवाल, पिंकी खटीक, आशा डीडवानिया, सुनिता, ज्योति, शिखा, एडवोकेट पुखराज बैरवा, राजमल, भैरूलाल, किशन कीर सहित कई आमजन उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES