ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/डूंगला थाना क्षेत्र के रावतपुरा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात चोरो ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
जानकारी अनुसार रावतपुरा रेलवे स्टेशन पर माँ इडाना ज्वेलर्स पर रात करीब 2 बजे कुछ बदमाश दुकान का शटटर तोड़ कर अंदर घुसे ओर तिजोरी में रखे करीब 12 किलो चांदी के जेवरात ओर 50 ग्राम सोने के जेवरात चूरा लिए।
चोरी की वारदात का पता सुबह लगा
दुकान संचालक नितेश सोनी ओर भारत सोनी ने बताया की हमे पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली की दुकान मे चोरी हो गई है तो हम दोनो मौक़े पर पहुचे दो देखा की हमारी दुकान का शटर टूटा हुआ है ओर दुकान का शो केश के काच भी टूटे हुए थे ओर तिजोरी भी टूटी हुई थी, तिजोरी में रखे जेवरात 12 किलो चांदी एवं 50 ग्राम सोना गायब थे। जिस पर डूंगला थाना पहुँच चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई जिस पर डूंगला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ कर उच्चाधिकारियो को मामले से अवगत कराया गया।


