किराना व्यापार मंडल ने किया मिट्टी के दीपक जलाने का आव्हान
बलवन्त जैन
बिजोलिया,स्मार्ट हलचल- कस्बे के किराना व्यापार मंडल की ओर से आज बिजोलिया में किराने की सभी दुकानों पर मिट्टी से बने दीपक देकर सभी दुकानदारो से अपील की गई की सभी अपनी -अपनी दुकान पर दीपक जलाकर, दुकानों के बाहर रंगोली बनाकर अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी भागीदारी निभाएं और कल सभी अपनी दुकानो को बन्द रखकर इस महापर्व का आनंद ले। इस दौरान किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड संयोजक नारायण अहीर शुभम जैन यश विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे।