कोटडी मूर्ति प्रकरण …
सकल हिन्दु समाज आम चौखला ने पुलिस को 24 घण्टे की दी मोहलत
:- खुलासा नही किया तो होगा उग्र आन्दोलन
:- प्रकरण के 6 दिन बाद भी पुलिस की कोई कारवाई नही होने से बढ़ रही नाराजगी
। कोटडी/स्मार्ट हलचल/मुख्यालय पर 6 दिन पूर्व जहाजपुर रॉड स्थित शनि देव मन्दिर के अन्दर लगी नवग्रह व हनुमान की मूर्तियों को तोड़ी गई। प्रकरण के एक सप्ताह गुजरने के बाद भी पुलिस की ढीली करवाई से नाराज सकल हिन्दु समाज आम चौखला ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दे कर पुलिस को 24 घण्टे की मोहलत दी। समय पर खुलासा नही किया तो हिन्दू संगठन द्वारा उग्र आन्दोलन व अनिश्चितकालीन बन्द की चेतावनी भी दी। आम चोखला हिन्दू संगठनों के नरपतसिंह, सुदर्शन गाड़ोदिया, श्रवण सोनी, दीपक टेलर की अगुवाई में बड़ी संख्या में पहुचे हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि विगत 21 सितम्बर को ग्राम कोटडी में जहाजपुर रोड पर कृषिमण्डी के पास स्थित नवग्रह शनिदेव मन्दिर के अन्दर कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा हिन्दु समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने एंव दंगे फैलाने के आशय से एक आपराधिक षडयंत्र रखकर शनिदेव में स्थापित नवग्रह देवता व हनुमान जी की मुर्तियो को रात्रि में तोडकर मन्दिर से बाहर फेंक दिया। दूसरे दिन सुबह पुजा करने पहुचे पुजारी ने मन्दिर में हुई घटना की जानकारी सकल हिन्दु समाज को देने पर मौके पर पहुंचा तो देखा कि नवग्रह देवता व हनुमान जी की मुर्तियों को मन्दिर के बाहर टूटी हुई पड़ी थी। उस दौरान हिन्दु समाज द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा जल्द से जल्द से उक्त घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया व उक्त मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया। परन्तु उक्त घटना को हुये 06 दिन का समय गुजर गया परन्तु अभी तक भी पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। घटना का खुलासा नहीं किया गया है। जबकि उक्त घटना करने वाले अपराधी खुल्लेआम घुम रहे है लेकिन सम्पूर्ण घटना के मामले में एक भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार कर पेश नहीं किया गया है। जिसके कारण आम हिन्दु समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हिन्दु देवी देवताओं की मुर्तियों जो तोडी गई है। जिससे हिन्दु समाज की आस्था को गहरा आघात लगा है। जिससे आम हिन्दु समाज में डर व भय का माहौल बना हुआ है। जिस किसी ने भी उक्त घटना कारीत की है उसका सम्पूर्ण पर्दाफाश करने की मांग की गई है। उक्त घटना से हिन्दु समाज को गहरा आघात दिया है। ज्ञापन देने पहुचे लोगो ने जल्द से जल्द दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर घटना का खुलासा करने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन को 24 घण्टे की मोहल्लत देते हुए चेतावनी दी है कि घटना का खुलासा पुलिस प्रशासन द्वारा नही किया गया तो सकल हिन्दु समाज द्वारा उग्र आंदोलन कर अनिश्चित कालिन बन्द किया जायेगा।