बानसूर। क्षेत्र के महनपुर गांव में सोमवार को क्षेत्र विधायक देवीसिंह शेखावत ने लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने विधायक देवीसिंह शेखावत का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत कर आभार जताया। विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि अब तक महनपुर और आसपास के गांवों के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए बानसूर, कोटपुतली या अलवर जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद ग्रामीणों को अपने गांव में ही बेहतर और समय पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में महनपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। इस स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, दवाइयां और आवश्यक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्षों के दौरान शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सरकारी स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार किया गया है, स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया गया है और बिजली आपूर्ति में भी सुधार देखने को मिला है। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लंबे समय से मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में क्षेत्र में और भी विकास कार्य होंगे। इस दौरान जिला पार्षद पूर्ण चंदेला, मंडल अध्यक्ष करण यादव, प्रशासक दया देवी, प्रशासक प्रतिनिधि रामपाल सराधना, सुरेश ज्ञानपुरिया, नवीन यादव, कल्याण सिंह, हंसराज कुमावत, लक्ष्मण सिंह, प्रताप सिंह, धर्मपाल सरपंच, नेकीराम जांगिड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी औंर ग्रामीण मौजूद रहें।


