Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़अब किसान उगाएंगे रबी में मूंगफली एवं सूरजमुखी

अब किसान उगाएंगे रबी में मूंगफली एवं सूरजमुखी

बन्शीलाल धाकड़

छोटीसादड़ी, स्मार्ट हलचल|बम्बोरी किसानों को अब रबी की मूंगफली एवं सूरजमुखी उगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उक्त विचार कट्स मानव विकास केंद्र चित्तौड़गढ़ के कार्यक्रम अधिकारी मदनगिरी गोस्वामी ने जणवा समाज नोहरा बंबोरी में आयोजित जागरूकता अभियान बैठक के दौरान व्यक्त किए। कट्स जयपुर के राजदीप पारीक ने बताया कि इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी एरिड ट्रॉपिक्स (इक्रीसेट) के सहयोग से, भारत सरकार के नेशनल ऑइलसीड मिशन के अंतर्गत रबी सीजन में मूंगफली एवं सूरजमुखी की खेती को पूरे देशभर में बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत कट्स द्वारा राजस्थान एवं गुजरात मे 6000 हेक्टेयर में इन फसलों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर में इस परियोजना को संचालित किया जायेगा।
कट्स चित्तौड़गढ़ के गोहर महमूद ने बताया कि उक्त परियोजना के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले के गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, तथा किसानों को इसके लिए इसी रबी के बुवाई सीजन मे इच्छुक किसानों को एक एक हेक्टर में मूंगफली और सूरजमुखी का बीज निशुल्क दिया जाएगा और उनको बुवाई से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कृषि विज्ञान केंद्र की देखरेख में इस परियोजना का संचालन किया जाएगा।
बंबोरी के जागरूकता कार्यक्रम में कट्स के कमलेश जांगिड़, मनीष रूंथला, प्रगतिशील किसान मांगीलाल जणवा, कालू लाल जणवा, बन्शीलाल धाकड़ पूर्व उप प्रधान रमेश गोपावत ने भी विचार व्यक्त किये एवं किसानों को इसके लिए प्रेरित करने में सहमति जताई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES