Homeराजस्थानजयपुरविशाल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एव भजन संध्या का हुआ आयोजन

विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एव भजन संध्या का हुआ आयोजन

• वीर हनुमान ग्रुप जयपुर द्वारा विशाल दिव्तीय आयोजन ,देर रात भक्ति रस में झूमे श्रद्धालु
• मनमोहक झाकियो में राम लला ,गो माता ,राधा कृष्ण ,बाहुबली हनुमान ,शिव बारात की रही प्रस्तुति .
• देर रात्रि मधुर भजनों से प्रभु को रिझाते रहे जयपुर के भजन प्रस्तोता .
• भक्ति भजन से होता है जनमानस का कल्याण-ललित सिंह राठोड

 जयपुर

स्मार्ट हलचल/राजधानी जयपुर में झोटवाडा कालवाड़ रोड के वीर हनुमान ग्रुप के तत्वाधान में शनिवार को नारायेंश्वर महादेव मंदिर ,नो दुकान प्रांगन में दिवित्य सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन शाम के 7 पर प्रारंभ हुआ जो की देर रात तक चला। जिसमें नगर के हजारो भक्तों ने हिस्सा लिया साथ ही जयपुर के कई युवा संगठनों के सदस्यों ने आयोजन में हाजरी लगाई और हनुमानजी की भक्ति में लीन रहे। इस अवसर पर जयपुर सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहाको ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये .मंच पर बालाजी महाराज का सुंदर अलोकिक दरबार सजाया गया .
वीर हनुमान ग्रुप ने मिडिया को बताया की सभी भक्तो के सहयोग से ये विशाल दूसरा आयोजन है इस बार ये आयोजन गणेश चतुर्थी को आयोजित किया जाना था लेकिन तेज बारिश के चलते आयोजन की तिथि को आगे बढाया गया |कार्यकर्म में के भजन प्रवाहको में सर्व प्रथम गणेश वंदना के साथ आयोजन का सुंदर आगाज किया गया प्रथम शर्मा ने छम छम नाचे वीर हनुमाना ,कृष्ण कान्त गौतम ने राम सियाराम का सुन्दर गुणगान किया , जयपुर के भजन प्रस्तोता और मंच संचालक नितेश शर्मा ने प्रभु के दरबार में बारी बारी से अनेको देवी देवताओ के मधुर भजनों से प्रभु को रिझाया ,शर्मा ने खाटू श्याम जी के कीर्तन की है रात बाबा .. सांवरिया है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी ,चोसट जोगनी ,दुनिया में देव हजारो है ,सियाराम जानकी बेठे है मेरे सीने में ,भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा आदि रचनाओ की प्रस्तुति दि जिसपर पंडाल में भक्तो ने देर रात्रि तक नाचंते गाते हुए हाजरी लगाई ,कार्यकर्म में मनमोहक सजीव झाँकियो ने समां बांध दिया राधा कृष्ण ,बाहुबली हनुमान ,राम लला ,सुदामा ,भोले नाथ और विशेष आकर्षण गो माता की झांकी रही .मधुर भजनों के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया पाठ वाचक नितेश शर्मा ने मंच से हनुमान चालीसा का संगीतमय गुणगान किया जिसमे उपस्थित भक्तो ने साथ साथ मिलकर हनुमान चालीसा का 5 बार पठन किया ..

• ❮❯भक्ति भजन से होता है जनमानस का कल्याण
वहीं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने पहुंचे श्री राम सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललित सिंह राठोड ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया की यह तो बजरंगबली की कृपा है कि मुझे आज इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला है। मैं यहां पर जितने भी सनातन धर्म से जुड़े लोग हैं, उनसे आग्रह करेंगे कि इसमें आप लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वहीं उन्होंने कहा कि भक्ति भजन कल्यानार्थ के लिए किया जाता है। जिससे विश्व का कल्याण, लोगों का कल्याण के साथ ही जनमानस का कल्याण हो। इसे उसी उद्देश से शुरू किया गया है। जिससे सनातन धर्म के प्रति लोगों का श्रद्धा बरकरार रहे और विश्व का कल्याण हो। कार्यक्रम में छोटे बच्चो का अधिक संख्या में दिखाना ख़ुशी की बात है आज हर अभिभावक को चाइये की अपने बच्चो को सनातन धर्म के बारे में बताये देवी देवताओ के बारे में बताये घर के पास मंदिर में आयोजनों में लेकर जाए ताकि सनातन धर्म को मजबूती मिले और इसकी जरुरत भी आज है .

छोटा सा अभियान ले रहा है बड़ा स्वरूप- वीर हुनमान ग्रुप

वहीं वीर हनुमान ग्रुप कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का शुरुआत कुछ युवाओ द्वारा की गई थी लेकिन आज सेकड़ो युवाओ का समूह साथ है और हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर जुट रहे हैं। भक्तों की भावना को देखते हुए हमारे संगठन के द्वारा हरवर्ष विशाल आयोजन का निर्णय लिया गया है और हर बार कुछ विशेष देखने को मिलेगा । वहीं ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि हर हिंदू की इच्छा है कि हम संगठित हो। जिसका परिणाम है कि यह छोटा सा अभियान बड़ा स्वरूप ले रहा है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES