Homeअजमेरख्वाजा पाक जायरीन का जत्था पहुँचा अजमेर

ख्वाजा पाक जायरीन का जत्था पहुँचा अजमेर

ख्वाजा के उर्स में शामिल होने 250 पाक जायरीन का जत्था पहुंच अजमेर
कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया
पाकिस्तानी जत्था पाक सरकार की ओर से चादर भी पेश

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/ख्वाजा साहब के 812 वें उर्स में भाग लेने के लिए सोमवार को 250 पाक जायरीन का जत्था स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचा। पाक जायरीन रविवार को वाघा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। पाक जत्था अमृतसर से अमृतसर स्पेशल ट्रेन से सोमवार दोपहर 2:21 बजे अजमेर पहुंचा। ट्रेन करीब 4 घंटे देरी से पहुंची।
पाक जायरीन जब अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो इनमें से कुछ ने दुआ के लिए हाथ उठाएं और ख्वाजा की नगरी पहुंचने पर शुकराना अदा किया। जायरीन ने रेलवे स्टेशन के फर्श को चूमकर अपनी अकीदत का इजहार किया।
पाक जायरीन ग्रुप के प्रमुख परवेज इकबाल ने कहा कि ख्वाजा साहब के उर्स में पाकिस्तान से भारत पहुंचे हैं। दरगाह में चादर पेश कर दोनों देशों के लिए दुआ की जाएगी। हमारी इच्छा थी कि उर्स में शिरकत करें। इस बार बुलावा आया था। बहुत अच्छे इंतजाम भारत सरकार ने किए हैं। उन्होंने कहा कि दरगाह में पेश करने के लिए पाक सरकार की ओर से चादर लाए हैं। जहां जियारत कर दुआ की जाएगी।
जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि सभी जायरीन के लिए ठहरने की व्यवस्था सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में की गई है। खाने-पीने और रहने को लेकर प्रॉपर व्यवस्थाएं की गई हैं। बीएसएनल का टेलीफोन कनेक्शन फिर उपलब्ध कराया गया है, जिससे जिससे कि पाक जायरीन अपने परिवार से संपर्क कर सकें।
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने कहा कि पाक जत्थे के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा में बसों से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ले जाया गया। इनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES