बजरंग आचार्य
स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा को जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, बच्चों के सर्वांगींण विकास एवं डिजिटल लर्निंग के तहत एक ‘‘बढ़ता बचपन‘‘ के लिए स्कॉच अवॉर्ड -2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने बताया कि जिला कलक्टर को बढ़ता बचपन कार्यक्रम को सफलतम ढंग संचालित करवाने के फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर की स्वतंत्रा एजेन्सी स्कोच कंसलटेन्सी सर्विसेज प्रा. लि. वसंत विहार, नई दिल्ली द्वारा अपने 100वां स्कोच अवार्ड समिट -2025 के लिए चयन किया गया है। 29 मार्च, 2025 को जैकरांडा हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड़, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में स्कॉच अवार्ड से समीर कोचर द्वारा नवाजा जाकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ‘बढता बचपन‘ कार्यक्रम में जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भौतिक सुदृढ़ीकरण के तहत 340 मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित किए गए हैं, जिसमें चाईल्ड फ्रैंडली पैंटिंग बनवाई तथा खिलौने, फर्नीचर, ऑडियो-वीडियो प्रदान किए गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाकर उनकी दक्षता बढाई गई है। रॉकेट लर्निंग स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल लर्निंग का प्रशिक्षण देकर 03-06 वर्ष के बच्चों को ईसीसीई गतिविधियां डिजिटल करवाई गईं। सभी बच्चों के माता -पिता को व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़कर डिजिटल लर्निंग से अवगत कराया गया एवं साथ ही जिला मुख्यालय पर कामकाजी माता-पिता के बच्चों की देखभाल हेतु फुलवारी (क्रेच) पायलेट प्रोजेक्ट के रूप मे संचालित करवाया जा रहा है।