हरसानी में संपन्न हुई भवानी सिंह स्मृति हॉकी प्रतियोगिता
सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
स्मार्ट हलचल/सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पिछले 5 सालों में हॉकी के प्रति यहां के खिलाड़ियों का रुझान जबरदस्त बढ़ा है जो कि स्वागत योग्य है,बाड़मेर की कई प्रतिभाओं ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है,साथ ही भवानी सिंह की स्मृति में हरसानी में इस तरह का आयोजन होना और देश भर से 24 टीमों का हरसानी पहुंचना इस आयोजन की सफलता को सार्थक करता l उक्त उद्गार रावत त्रिभुवनसिंह ने हरसानी में आयोजित स्वर्गीय भवानी सिंह भाटी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये ।
आयोजक विक्रमसिंह हरसानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के एथलीट भवानी सिंह भाटी की स्मृति में 1 जनवरी से 3 जनवरी तक भवानीसिंह भाटी की स्मृति मेँ हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से 24 टीमें पहुंची दिल्ली, उत्तर प्रदेश, नीम का थाना, सीकर, पाली और अलवर सहित बाड़मेर जिले की कई ग्रामीण टीमों ने भी हिस्सा लिया । इस दौरान संबोधित करते हुए सीमाजन कल्याण समिति के रघुवीरसिंह तामलोर ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से सामाजिक समरसता का भाव बढ़ता है साथ ही प्रतिभाओं का प्रोत्साहन भी होता है, तामलोर ने कहा की बेहतर खेल प्रदर्शन और अनुशासन ही खिलाडी की सबसे बड़ी पहचान हैं l समापन कार्यक्रम को वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोहर दान चारण, हॉकी के कोच रिडमल सिंह इंद्राई, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह और खुमान सिंह भाटी ने भी संबोधित किया ।
भवानी सिंह क्लब बना विजेता अलवर बना उपविजेता ।
हॉकी कोच हाथीसिंह इंद्रोई ने बताया की देश भर से आई 24 टीमों के बीच हरसानी के आदर्श विद्या मंदिर स्थित हॉकी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले खेले गए जिसमें फाइनल मुकाबला भवानी सिंह क्लब हरसानी और अलवर के मध्य खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में हरसानी ने अलवऱ को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया, इस दौरान तृतीय स्थान पर इंद्रोई की टीम रही तीनों टीमों को हरसानी मठ के दिनेश भारती, रावत त्रिभुवनसिंह और रघुवीरसिंह तामलोर ने नकद पुरस्कार,ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित, बेस्ट प्लयेर ऑफ़ द टूर्नाँमेन्ट अलवर के अजु थ्रीड़ी को चुना गया ।
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर चैन सिंह भाटी, भीखसिंह,जगदीश कुमार,प्रेम सिंह मगरा, गणपतसिंह तानु,अमृतलाल सैन,चेतन सिंह, पप्पूसिंह, छैलसिंह, नेपाल सिंह सहित कई प्रबुद्धजन,खेल प्रेमी, खिलाड़ी और आसपास के युवा उपस्थित रहे अंत में आयोजक विक्रम सिंह हरसानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन सवाईसिंह देदडियार द्वारा किया गया ।।