Homeभीलवाड़ाग्राम पालसा को पुनः ग्राम पंचायत लूलास में रखने की मांग, ग्रामीणों...

ग्राम पालसा को पुनः ग्राम पंचायत लूलास में रखने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । राजस्व ग्राम पालसा के ग्रामीणों ने नव निर्मित पंचायत चलाणिया में किए गए सम्मिलन का विरोध जताते हुए ग्राम को पूर्ववत ग्राम पंचायत लूलास में रखने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने कहा कि बिना आपत्ति एवं पक्ष सुने उनका ग्राम नई पंचायत में जोड़ दिया गया, जो कि पूर्णतः अनुचित है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि राजस्व ग्राम पालसा शुरू से ही ग्राम पंचायत लूलास के अंतर्गत रहा है और यह पंचायत उनके गांव से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जबकि नव निर्मित पंचायत चलाणिया की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है, जहां तक पहुंचने के लिए भी ढीकोला होकर जाना पड़ता है, जिससे आवागमन में भारी कठिनाइयां आएंगी। सरल एवं सीधा मार्ग भी उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया कि चलाणिया जाने हेतु बस या अन्य वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके अतिरिक्त वहां न अस्पताल की सुविधा है और न ही माध्यमिक विद्यालय की। इसके विपरीत ग्राम पंचायत ढीकोला में स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों की ही बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है, जो ग्रामीणों के दैनिक जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। भौगोलिक और व्यवहारिक दृष्टि से भी ग्राम पंचायत ढीकोला ग्रामीणों के लिए अधिक उपयुक्त बताई गई।ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पालसा को चलाणिया पंचायत में जोड़ने का निर्णय जनभावनाओं के विपरीत है, जिससे क्षेत्र में विरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की कि उनके राजस्व ग्राम को पूर्ववत ग्राम पंचायत लूलास में ही यथावत रखा जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES