पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । रेलवे कॉलोनी स्थित जीआरपी की महिला सिपाही के सरकारी आवास से ढाई लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के गहनों सहित लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस आरोपित से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि जीआरपी चौकी में तैनात महिला कांस्टेबल और कालाभाटा, शाहपुरा निवासी राममूर्ति मीणा पिता किस्तुरचंद ने 16 मार्च को रिपोर्ट दी कि उसके रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में 15 मार्च को दोपहर करीब 1.30 से 3.00 बजे के बीच बदमाशों ने गेट पर लगी कुंदी खोलकर प्रवेश किया। चोरों ने सार-संभाल करते हुये बक्से की तलाशी ली तो उसमें रखे 2 लाख 50 हजार रुपये नकद और सोने की 1 जोडी झुमकी 1 तोला, एक मंगलसूत्र जिसमे 8 मोती 1 तोला, 2 अंगुठी, एक जोडी टॉप्स, तीन मांदलिये व सोने के 6 मोती, दो जोडी छोटी-बड़ी पायल, दो जोडी बिछिया, एक अंगुठा सेट चांदी का, एसबीआई बैंक की पास बुक और उसका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। राममूर्ति मीणा दोपहर तीन बजे जब अपने आवास पर गई तो सामान बिखरा पड़ा था। बक्से में रखी साड़ी में लिपेटकर रखे ढाई लाख रुपये व गहने गायब मिले। राममूर्ति की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश व एएसपी विमल सिंह नेहरा के सुपर विजन में कोतवाली थाने की टीम गठित की। इस टीम ने संदिग्ध आरोपित तुफान गुर्जर को डिटेन कर पुछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली। इसके चलते पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकडेश्वर थाना इलाके के टामोंटी निवासी तुफान 25 पुत्र लालुराम उर्फ लालु गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।


