Homeराजस्थानअलवरडीवाई एसपी राजेश सोनी के निधन पर बटालियन ने दिया गार्ड ऑफ...

डीवाई एसपी राजेश सोनी के निधन पर बटालियन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी- शहर के निवासी राजेश कुमार सोनी डीवाई एसपी आर ए सी बटालियन कोटा के आकस्मिक निधन पर शहर में शौक की लहर दौड़ गई। सोनी को मुक्तिधाम में आरएसी बटालियन कोटा ने आकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया उसके बाद ही उन्हें उनके पुत्रों ने मुखाग्नि दी। इस दौरान भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी, थानाधिकारी प्रमोद कुमार आदि के साथ आरएसी बटालियन कोटा के कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए। साथ ही शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। स्वर्गीय राजेश सोनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से रहे हैं और उनके पिता कल्याणमल सोनी संघ के कई दायित्वों पर रहे हैं। राजेश सोनी को पुलिस सेवा में उनकी बहादुरी के लिए उच्च स्तरीय सम्मान भी मिल चुका है। राजेश सोनी अपने विद्यार्थी जीवन में उनमें माता पिता के साथ सन 1990 ओर 1992 में श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में भी कारसेवा में अयोध्या गए थे वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए जिसमे पिता,भाई, पत्नी और दो पुत्र आदि है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES