गंगापुर – रा. उ. मा. वि., गुढ़ा सहाड़ा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षयता प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा ने अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी रूप लाल जाट, सहाड़ा प्रधान मांगी देवी,पुर्व उप सरपंच रामपाल जाट मण्डपिया,प्रधान पति शिवलाल भील, शंकर लाल डुंडी, युवा जाट समाज अध्यक्ष राजु डुंडी, सहाड़ा ग्रामीण मण्डल महामंत्री दीपक चौधरी एस एम सी सदस्य रामु डुंडी, नारायण लाल सालवी जल मंदिर निर्माण कर्ता बद्री लाल डुंडी कई गण मान्य नागरिक व विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहे नव निर्मित जल मंदिर का उद्घाटन विजय पितलिया, बद्री डुंडी दुवारा फीता काट कर किया गया। स्थानीय विद्यालय के बालक बालिकाओं के लिए एक भोज का आयोजन भी बद्री डुंडी दुवारा ही रखा गया। बालको को अनुशासन कि देख रेख शा. शि. अब्दुल गनी पठान के जिम्मे थी।


