महिमा
बिजोलिया : थाना पुलिस ने थानाधिकारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को कस्बा स्थित मयूर गेस्ट हाउस पर दबिश दी, जहाँ से संदिग्ध अवस्था में तीन कपल को हिरासत में लिया है । सिंह ने बताया कि कस्बे के गेस्ट हाउस, होटल, जूस सेंटर एवं फास्ट फूड कॉर्नर पर अवैध गतिविधियों की मिल रही सूचनाओं के आधार पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी जगह जांच की जा रही है ।
अभियान के तहत शनिवार को मयूर गेस्ट हाउस पर दबिश दी गई, जहाँ तीन जोड़े संदिग्ध हालात में पाए गए। पूछताछ में कपल बालिग पाए गए, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे अड्डों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।