मुख्य आरोपी शेरू मेवाड़ी सहित कई बदमाश पुलिस की पकड़ में; महिला से 10 लाख की वसूली की कोशिश
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल — पुलिस ने गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से गुहावटी और अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए थाना पुर व डीएसटी भीलवाड़ा की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के सरगना शेरू मेवाड़ी सहित तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार रखने, मारपीट व धमकाने समेत कई गंभीर प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
मुख्य बातें
- 3 युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार
- गिरोह का सरगना शेरू मेवाड़ी पुलिस की पकड़ में
- महिला से 10 लाख की वसूली की कोशिश
- हत्या, अवैध हथियार और धमकाने जैसे 6 प्रकरण दर्ज
- पुलिस टीम की विशेष कार्रवाई, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
किस तरह हुआ खुलासा
11 सितंबर को थाना पुर में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने उसे कॉल कर ग्राम पंचायत के टेंडर पास कराने का झांसा दिया। इसके बाद दो युवतियों व चार युवकों ने मोटरसाइकिल पर आकर महिला की भाभी को अगवा करने की कोशिश की और मारपीट की। बदमाशों ने घटनापूर्ण फोटो व वीडियो बनाकर दस लाख रुपये की मांग रखी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने मुख्य आरोपी शेरू मेवाड़ी (पुत्र लाडूलाल मेवाड़ी, 27), कैलाश (पुत्र नारायण जाटव, 29), प्युष (पुत्र विपिन नेगी, 20), फुर्जना (पुत्री भगवानसिंह, 22) और नूरी (पुत्री किशनलाल, 22) को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ हत्या, अवैध हथियार रखने और एससी-एसटी एक्ट समेत कई मामलों की रिकॉर्डिंग पहले से मौजूद है।
पुलिस टीम व कार्रवाई
गिरफ्तारी में थाना पुर प्रभारी सुशीला स्कॉटिया, एसआई सुनील सिंह, एसआई अफ़ाक़ अहमद, हेड कांस्टेबल कैलूराम, देवीलाल व अन्य टीम सदस्यों का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि कई अन्य आरोपियों की तलाशी जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि गिरोह ने गुहावटी कर लाखों की अवैध वसूली की और मामलों की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत नज़दीकी थाना को दें।