Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में 108 कुंडीय राष्ट्र–शौर्य–समृद्धि गायत्री महायज्ञ...

अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में 108 कुंडीय राष्ट्र–शौर्य–समृद्धि गायत्री महायज्ञ सम्पन्न

भरक माता की कृपा और शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वधान में 5 से 8 दिसंबर तक आयोजन

स्मार्ट हलचल|भरक ग्राम में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं भरक माता जी की कृपा से 108 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन 5 से 8 दिसंबर तक किया गया।
प्रथम दिन महायज्ञ का शुभारंभ भरक गौशाला से निकली भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसका गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में महाराणा प्रताप, झांसी की रानी, गायत्री माता और भरक माता जी की आकर्षक झांकियां तथा बैंड-बाजे के साथ पूरे भारत ग्राम में भ्रमण किया गया।

शांतिकुंज हरिद्वार की प्रबुद्ध विद्वत टोली के नायक सुनील शर्मा एवं सदस्यों द्वारा कलश पूजन, आरती, संगीत प्रवचन आयोजित किए गए।
सहाड़ा तहसील समन्वयक चांदमल सेन ने बताया कि 6 दिसंबर को प्रातः 9 बजे भरक माताजी मंदिर पर शिखर कलश एवं ध्वज-दंड की स्थापना भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में विधिवत सम्पन्न हुई। इसी दिन 108 कुंडीय गायत्री यज्ञ, देव पूजन एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक कोठारी, गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता, ब्रह्मचारिणी, घनश्याम पालीवाल, केदारदास वैष्णव, रामचंद्र वैष्णव, शंकरलाल सोमानी, महेश कुमार दाधीच, जिला समन्वयक सरोजना व्यास, श्यामसुंदर सेन, रामेश्वर सुखवाल सहित महिला मंडल एवं भीलवाड़ा, आसींद, रायपुर, कुरज, रेलमगरा, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

7 दिसंबर को संगीत प्रवचन एवं दीप-यज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञ के दौरान दीक्षा संस्कार, यज्ञोपवीत पुंसवन संस्कार सहित अनेक वैदिक विधियां सम्पन्न की गईं।
8 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन हुआ।

अंत में शंकरलाल सोमानी ने सभी भामाशाहों, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों का हृदयपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES