✍️राकेश मीणा
मुंबई। स्मार्ट हलचल|मुंबई में आयोजित इंडिया मैरीटाइम वीक कार्यक्रम में गुजरात काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रमेश चंद्र मीना ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने गुजरात राज्य सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया और देश-विदेश से आए बंदरगाह तथा समुद्री क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों, निवेशकों और पेशेवरों की प्रतिष्ठित सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में मीना ने गुजरात के समुद्री विकास, बंदरगाह अवसंरचना, निवेश संभावनाओं और ब्लू इकॉनमी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि गुजरात भारत का अग्रणी समुद्री राज्य है, जहां निवेश और उद्योग विकास के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में समुद्री उद्योग से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित प्रतिनिधि, नीति निर्धारक और निवेशक शामिल हुए। गुजरात सत्र को प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।


