पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । गुजरात के दाहोद जिले के अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने बीती गुरुवार रात गुलाबपुरा कस्बे में जमकर उत्पात मचाया। गिरोह ने एक बैंक, दो स्कूलों और एक मकान को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। मौके पर पहुंचे दो होमगार्डकर्मियों व एक स्कूल के प्रिंसीपल के बेटे पर चोरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। होमगार्ड व पुलिसकर्मियों ने एक शातिर को दबोच लिया, जबकि उसके चार साथी अपने साथ लाई ईको कार से फरार हो गये। घायल दोनों होमगार्डकर्मियों व चोर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि प्रिंसीपल के बेटे को गुलाबपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
आधी रात को मचाया उत्पात, ताबड़तोड़ वारदातें
गुलाबपुरा में आईटीआई रोड पर आधी रात को बदमाशों ने दस्तक दी। जहां चोरों स्मॉल फाइनेंस बैंक को निशाना बनाकर उसके ताले तोड़ दिये। चोरों ने बैंक में रखी तिजोरी तोडने का प्रयास किया, लेकिन चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने सनराइज स्कूल पर धावा बोला और ताले चटका दिये। यहां भी कोई कीमती वस्तु हाथ नहीं लग पाई तो चोर शास्त्रीनगर में किराये से रहने वाले बांदनवाड़ा क्षेत्र के दीपकसिंह रावणा राजपूत के मकान में घुसे। चोरों ने यहां से सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। इस बीच, होमगार्ड व पुलिस को वारदात की सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो चोर वहां से भाग गये। इसके बाद चोरों ने शिशू सदन माध्यमिक विद्यालय में घुसे और आलमारी से 12 हजार 20 रुपये तिजोरी से चोरी कर लिये और तोडफ़ोड भी की। इस दौरान जाग हो गई।
स्कूल में छिपे बैठे थे चोर, कुल्हाड़ी से किया हमला, तीन घायल
जाग होने के बाद चोर स्कूल परिसर में ही छिप गये। इस बीच, सूचना मिलने पर दो होमगार्ड गणेश कॉलोनी निवासी बनवारी लाल सोनी व गुलाबपुरा निवासी नरेंद्र सोनी मौके पर पहुंचे। जहां छिपकर बैठे चोरों ने कुल्हाड़ी से दोनों होमगार्डों के साथ ही स्कूल प्रिंसीपल के बेटे आदित्य श्रीवास्तव पर हमला कर दिया। इस बीच, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां से बदमाश भागने लगे तो होमगार्ड व पुलिस ने पांच में से एक बदमाश को पकड़ लिया। बाकी भाग निकले। इस धरपकड़ के दौरान इस बदमाश के भी चोटें आई। वह भी घायल हो गया। इनमें से दोनों होमगार्ड व चोर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वारदात करने वाली गुजरात की अंतरराज्यीय गैंग
गुलाबपुरा में वारदात को अंजाम देने वाली गैंग गुजरात के दाहोद जिले के जेसावाड़ा थाने के आमली गांव की है। इसका खुलासा पकड़े गये शातिर चोर कांती पुत्र तेजमल भावर ने किया है। साथ ही गुलाबपुरा पुलिस ने जब जेसावाड़ा थाने से संपर्क किया तो वहां की पुलिस ने गुलाबपुरा पुलिस द्वारा भेजी गई बदमाश की फोटो देखकर बताया कि यह आरोपित अव्वल दर्जे का शातिर चोर है। इतना ही नहीं इस गांव में इस तरह के कई बदमाश भी है जो चोरियों में लिप्त है।
कार से आये थे बदमाश
कांतीलाल ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह, अपने गिरोह के साथ ईको कार से वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। वह पकड़ा गया, जबकि उसके साथी ईको कार से फरार हो गये। फिल्हाल चोर को भर्ती करवाया गया है। वहीं श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपित कांतिलाल को उपचार के बाद गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ की जायेगी। इसके बाद जिले की कई और वारदातें खुलने की संभावना है।