Homeभीलवाड़ागुजरात में हुई राजकुमार जाट की मौत का मामला गरमाया, परिजनो के...

गुजरात में हुई राजकुमार जाट की मौत का मामला गरमाया, परिजनो के साथ जाट समाज के लोगो ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन, सीबीआई आई जांच की मांग

भीलवाड़ा । राजकुमार जाट की गुजरात के राजकोट में मौत का मामला गरमाता जा रहा है । कार्यवाही नही होने से आक्रोशित परिजनों ओर जाट समाज के सैकड़ों लोगो ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सोमवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी की ओर धरने पर बैठ गए । परिजनो और समाज के लोग ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई से जांच करवाने सहित कई मांग रखी है । वही मृतक के पिता रतनलाल जाट ने इस दौरान कहा की उन्हें अब गुजरात पुलिस पर भरोसा नहीं है जो सुनवाई तक नही कर रही है और मामले को टालने में लगी है । हमे पूरा यकीन है हमारे बेटे की हत्या हुई है शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले है लेकिन राजकोट पुलिस द्वारा इसे हादसे का रूप दिया जा रहा है जबकी विधायक के बेटे ने राजकुमार को घर के अंदर बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी जिसमे विधायक के लोग भी शामिल थे । मृतक के पिता ने गोंडल विधायक गीताबा और पूर्व विधायक जयराज सिंह के बेटे गणेश पर हत्या का आरोप लगाया है साथ ही पुलिस पर भी साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया है । राजकुमार के पिता रतनलाल ने कहा अब हम इस मामले की जांच सीबीआई से चाहते है तभी मामले की परते खुलेगी और सच सामने आएगा । जब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा जो और उग्र होगा । रतनलाल जाट पिछले 30 सालो से गुजरात के राजकोट में रहकर व्यापार कर रहे है उनका बेटा यूपीएससी की तैयारी कर रहा था । 2 मार्च को पिता पुत्र दोनो बाइक पर साथ घर जाने के लिए निकले थे तभी विधायक और पूर्व विधायक के घर के सामने पहुंचे तो राजकुमार को घर के अंदर बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई । वह दोनो जान बचाकर जैसे तैसे उस दिन निकल गए । उसी दिन रात को पास वाले किराए के कमरे में राजकुमार पढ़ने चला गया अगले दिन वह वहां नही मिला परिजनों ने काफी तलाश की उसके बाद से वह लापता हो गया और 9 मार्च को उसकी मौत की खबर परिजनों को दी गई और 10 मार्च को बॉडी सोपी गई । पिता रतनलाल ने कहा की उन्हें गुजरात पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है वह विधायक और पूर्व विधायक के दबाव में काम कर रही है । परिजनो और जाट समाज के लोगो ने ज्ञापन देकर फोरेंसिक जांच, सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे करने के साथ मामले की सीबीआई से जांच करवाने, आरोपियों और गवाहों का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने और रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है वही गुजरात में रहकर लाखो राजस्थानी व्यापार और कामधंधा कर रहे है उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करने की मांग की है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES