भीलवाड़ा । गुलाबपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए HARPIC, KILLS POWER PLUS और TOTAL CLEAN ब्रांड के कॉपी (डुप्लीकेट) प्रोडक्ट बेचन े का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 कार्टन और 130 से अधिक बोतलें जब्त कीं। इस कार्रवाई से नकली सामान रखने वाले दुकानदारों मे ं हड़कंप मच गया, वहीं कुछ दुकानदार दुकाने बंद कर फरार हो गए। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि डुप्लीकेट प्रोडक्ट से कंपनी की साख को नुकसान पहुंचता है, इसलिए भविष्य मे ं भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मौके पर कंपनी की वकील और उच्च अधिकारी मौजूद रहे। जब्त किया गया सामान गुलाबपुरा थाने मे सुरक्षित रखवाया गया, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


