गुलाबपुरा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार दिनांक 22.12.2024 को तालुका गुलाबपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दो बेंचों का गठन किया गया जिसमें प्रथम बैंच के अध्यक्ष विनोद कुमार वाजा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, गुलाबपुरा व सदस्य ललित धनोपिया तथा द्वितीय बैंच के अध्यक्ष पुलकित शर्मा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुलाबपुरा, व सदस्य रोहित चौहान उपखण्ड अधिकारी, गुलाबपुरा द्वारा मामलों में समझाईश कर पक्षकारन के मध्य राजीनामे करवाये गये। लोक अदालत में एस.बी.आई. बैंक, बैंक ऑफ बडोदा, तथा बडोदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण, एवीवीएनएल के अधिकारीगण न्यायालय के कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन के कुल 622 प्रकरणों में से 18 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें राशि 41,39,624/- रूपये के अवार्ड पारित किये गये तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, गुलाबपुरा के कुल 185 प्रकरण रखे गये जिनमें से 26 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें 92,60,000/- के अवार्ड पारित किये गये द्वितीय बैंच मे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुलाबपुरा के कुल 1240 प्रकरण रखे गये जिसमें से 511 प्रकरणों का निस्तारण कर 58,92,240/- रूपये के अवार्ड पारित किये गये तथा राजस्व मामलात के कुल 2590 प्रकरण रखे गये, जिनमे कुल 2590 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार गुलाबपुरा तालुका मे कुल 3145 प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया, जिनमे कुल अवार्ड राशि 1,92,91,864/- रूपये के अवार्ड पारित किये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी तालुका सचिव श्रीमती सुनिता चौधरी द्वारा प्रदान की गई।