गुलाबपुरा थाना पुलिस और साइबर सेल भीलवाड़ा की संयुक्त कार्रवाई
गुलाबपुरा। स्मार्ट हलचल गुलाबपुरा थाना पुलिस और जिला साइबर सेल भीलवाड़ा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से ₹15 हजार के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य आरपीएस के निर्देशन और वृताधिकारी गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थाना प्रभारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस के अनुसार मामला प्रकरण संख्या 54/2021, धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट थाना गुलाबपुरा, जिला भीलवाड़ा से संबंधित है। वांछित आरोपी अमरीश मधुकर सांवत (पुत्र मधुकर सांवत, उम्र 45 वर्ष), निवासी महावीर कल्पवृक्ष सोसायटी, थाना कासारवडवली, जिला ठाणे, महाराष्ट्र से तलाश कर गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक आशीष मिश्रा (साइबर सेल भीलवाड़ा), हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह (गुलाबपुरा), कांस्टेबल राधेश्याम, हेमंत कुमार, रमेश कुमार और पिंटू कुमार का विशेष योगदान रहा।