जे पी शर्मा
बनेड़ा – कस्बे में सोमवार को धुलंडी के अवसर पर युवाओं ने गुलाल अबीर के साथ के साथ खेलन का आनंद लिया सुबह आठ बजे बाद से बच्चों की टोलियां रंग खेलने के निकल पड़ी । इससे पूर्व रविवार को पुराना बस स्टैंड स्थित सत्यनारायण मंदिर से ठाकुर जी को बैवाण में विराजित करने के पश्चात बैंडबाजो के साथ माली समाज कं लोग नाचते गाते गुलाल उड़ाते हुए सालरिया कलां रोड स्थित मन्सापूर्ण बालाजी मंदिर ैले जाया गया जहां पर रात्रि में भजन कीर्तन किए गए सोमवार को प्रात मन्सापूर्ण बालाजी से बेंडबाजो के साथ ठाकुर जी के बैवाण की शोभायात्रा शुरू हुई जो कि माली मौहल्ला,रेगर होत हुए पुराना बस स्टैंड सत्यनारायण मंदिर पहुंच कर के सम्पन्न हुई शौभायात्रा में शामिल युवक युवतियां गुलाल अबीर उड़ाते नाचते गाते हुए चल रहे थे वहीं सरदारनगर गांव में चारभुजा चौंक में ग्रामीणों ने डीजे के साथ नाचते गाते हुए रंग खेलने का लुफ्त उठाया साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धुलंडी का धुंमधाम से मनाया गया