भीलवाड़ा/स्थानीय गुलमंडी बालिका विद्यालय में आज “राष्ट्रीय बालिका दिवस” पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा विभाग भीलवाडा के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. चेतन्य पुरी गोस्वामी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समाज में शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बालिकाएं, इकलोती कन्या सन्तान एवं इनके माता-पिता को जिला कलेक्टर मेहता द्वारा सम्मानित किया गया।
कलेक्टर मेहता द्वारा इस अवसर पर बालिकाओं को शुभकामनाऐं दी एवं आत्मविश्वास बनाये रखने के लिये प्रेरित किया तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु जागरूक किया। साथ ही बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस अवसर पर आयोजित की गई निबंध, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोग्रिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सीएमएचओ गोस्वामी द्वारा पुरूस्कृत किया गया व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु लघु फिल्म दिखाई गई तथा सभी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन प्रभारी श्रीमती स्नेहलता पारीक एवं संध्या रानी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा शर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया गया।