भीलवाड़ा/स्थानीय गुलमंडी बालिका विद्यालय में “वार्षिकोत्सव 2025” का आयोजन उत्साह और हर्षोल्लास से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामेश्वर जीनगर (सीबीइओ सुवाणा) द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैयालाल स्वर्णकार (पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष) विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. श्यामलाल खटीक,, दूर्गालाल सोनी, संजय राठी, मनोज सोनी, सौम्य मेहता, कैलाश सोमाणी, राज बहादुर भंसाली, जगदीशचन्द मानसिंहका (भामाशाह), राजेश जीनगर (पत्रकार) आदि अतिथि उपस्थित रहे।प्राचार्य श्रीमती उषा शर्मा एवं सभी अतिथियों के द्वारा सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी अतिथियों का प्राचार्य द्वारा पुष्प माला एवं समृति चिन्ह के साथ स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय की सभी शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई। अध्यक्ष, मुख्य अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा छात्राओं को शैक्षिक सहशैक्षिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वालों को प्रशंसा पत्र एवं पारितोषिक वितरित किये गये। प्रबुद्ध अध्यापकों द्वारा दिये गए उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परीणाम के लिये अनको प्रशंसा, सम्मान पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्या श्रीमती शशि जैन द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।विद्यालय के सभी सदस्यों ने व्यवस्था को संभाला। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती यामिनी गेहलोत एवं श्रीमती संध्यारानी सिंह द्वारा किया गया।