भीलवाड़ा । लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अपने क्षेत्र में प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं भीलवाड़ा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल गुन्दली में प्रचार के दौरान गांव बुलडोजर से पुष्प वर्षा करते हुए अपने समर्थन में गांव में रोडशो कर प्रचार किया कारोई मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच शंभू लाल गुर्जर ने दामोदर अग्रवाल को केलों से तौल कर स्वागत किया .अपार जनसमुह को सम्बोधित कर कमल के निशान पर वोट देने के लिए भीलवाड़ा लोकसभा के भाजपा प्रत्यशी दामोदर अग्रवाल, विधायक लादु लाल पीतलिया , जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा , कालू लाल गुर्जर , बालूराम चौधरी भाजपा नेता रामपाल शर्मा , नंदलाल गुर्जर चावंड सिंह , शंभू लाल गुर्जर , शंकर लाल गुर्जर,लादू लाल तेली , शंकरलाल जाट , रतनलाल अहीर , रेखा परिहार ,रामेश्वर लाल छिपा , पूसा लाल, मेघसिंगजी, रतनी देवी बेरवा, श्यामलाल सुथार, सुखदेव गुर्जर, शिवकुमार , लाडू देवी गुर्जर, रामसुख सेन, रतन लाल गुर्जर, भेरुलाल गुर्जर, भोजाराम गुर्जर, लादू लाल गुर्जर ,रतन लाल कुमावत, किशन लाल गुर्जर रंजीत बिश्नोई शाहिद तीनों ग्राम पंचायत के सैकड़ो कार्यकर्ता रोड शो व सभा में उपस्थित रहे .