गुरला:-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली में आज वृक्षारोपण दिवस मनाकर हरियालो राजस्थान का आगाज़ किया गया। वृक्षारोपण प्रभारी सत्यनारायण खटीक एवं उत्सव प्रभारी महेश मंडोवरा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य जुलेखा मसरत बानू के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने एक-एक पौधा लगाकर हरियालो राजस्थान की विद्यालय में शुरुआत की ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने अभियान के अंतर्गत विद्यालय को आवंटित लक्ष्यानुसार पौधे लगाने और उनकी पूर्ण सुरक्षा की शपथ भी ली । इस अवसर पर प्रथम सहायक लादूराम दाधीच,मुरलीधर अहीर,संजीव मेहता,महिपाल सिंह चुंडावत,सुनीता ठकार,रतन कंवर राठौड़, प्रियंका चौहान, स्नेहलता नुवाल, सुरेश चंद्र लखारा,मोहनलाल रेगर,श्याम लाल बिश्नोई सहित समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित थे ।