बानसूर।स्मार्ट हलचल/स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के मुंडावरा से गुणी वाले हनुमान मंदिर तक 1700 मीटर सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने बताया कि मुंडावरा से गुणी वाले हनुमान जी महाराज के मंदिर तक सड़क निर्माण की क्षेत्रमें लम्बे समय से मांग चल रहीं थीं। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मुंडावरा से गुणी वाले हनुमान मंदिर तक 35 लाख रूपये की लागत से 1700 मीटर सड़क का विधायक ने अपने कार्यकाल का नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने कार्यकाल का पहला शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास के कामों में कमी नहीं आएगी। इस दौरान मंच संचालन मनोहर सिंह, खरकड़ी सरपंच भागीरथ सैनी, सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर सैनी, सरपंच प्रतिनिधि उमराव यादव, सरपंच प्रतिनिधि रोहितास सैनी, पूर्व सरपंच सुल्तान राम सैनी, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, जिला पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, पंचायत समिति सदस्य बद्री गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।