Homeभीलवाड़ापूरे गुप्त नवरात्र श्मशान में गूंजे भैरव के जयकारे

पूरे गुप्त नवरात्र श्मशान में गूंजे भैरव के जयकारे

पूरे गुप्त नवरात्र श्मशान में गूंजे भैरव के जयकारे

नवमी पर महा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/पुराने शहर के पंचमुखी मुक्तिधाम में स्थित प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में पूरे गुप्त नवरात्र बाबा भैरवनाथ के जयकारे गूंजते रहे। बीती रात नवमी पर हुई भव्य महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया सभी को भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि गुप्त नवरात्र पर एकम से लेकर नवमी तक कई यज्ञ एवं अनुष्ठान हुए। हर समस्या से पीड़ित लोगों को यज्ञ एवं अनुष्ठान के माध्यम से राहत पहुंचाई गई। नवरात्र के उपलक्ष में मंदिर को भगवा सजाया गया। हर दिन भगवान भैरवनाथ को अलग-अलग भोग लगाए गए। भजन कीर्तन चलते रहे। शहर सहित दूर दराज के क्षेत्र से भी लोग दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भगवान भैरवनाथ का आकर्षक श्रृंगार करने के साथ ही शमशान की जलती चिता की राख से भस्म आरती की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर जल्द भक्तों की बैठक होगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES