* *
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ स्मार्ट हलचल|अजमेर- गुरुद्वारे के पास स्वागत द्वार लगाया गया । लेकिन तेज हवाओं के कारण स्वागत द्वार नीचे गिरा । ग़नीमत यह रहा कि बड़ा हादसा टला गया, लेकिन अफरा तफरी मच गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वागत द्वार सड़क के बीचों बीच गिरने से रास्ता हुआ जाम। यह स्वागत द्वार नगर परिषद की तरफ से पुष्कर मेले में मुख्यमंत्री ओर कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत एवं आध्यात्मिक यात्रा हेतु गुरुद्वारे के पास लगाया गया । पुष्कर में तेज हवाओं होने से नीचे गिर गया ।और एक यात्री के मामूली चोट लगी। बताया गया कि उस दौरान किसी की आवाजाही नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।


