Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपनवाड़ सागर की नहरो में कलकल करता दौड़ा पानी किसानों में खुशी...

पनवाड़ सागर की नहरो में कलकल करता दौड़ा पानी किसानों में खुशी की लहर

स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक|देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में गुरुवार को पनवाड़ सागर की नहरो में विधि विधान के अनुसार पनवाड़ सागर समिति अध्यक्ष लादू लाल मीणा एवं पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 10:00 बजे पनवाड़
सागर की दोनों माइनरों में पानी छोड़ा गया।जिससे पनवाड़ सागर के अंतर्गत लगभग आधा दर्जन गांव जिसमें पनवाड,सेन्दियावास, बासलक्ष्मणा,नृसिंहपुरा,गोपीपुरा, सिरोही,गांवडी,खेडा,कुशालपुरा को सिंचाई का पानी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा जिससेकिसान रवि की फसल में अच्छा उत्पादन कर सकेंगे । कार्यक्रम के दौरान महावीर जी पेंटर,किशन सिंह,राजवीर सैनी, शंकर माली,रणजीत एडवोकेट, मेघराज कुमावत,पारस सैनी,किशन सिंह,शहीद पटेल,गजराज सिंह, अनुराग शेर,रामदयाल वर्मा,भुरे खा, भारत सिंह सहित किसान लोग उपस्थित रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति अध्यक्ष लादू लाल मीणा एवं एडवोकेट रणजीत सिंह बैरवा ने बताया कि पनवाड़ सागर आजादी से पूर्व रियासत कालीन समय से ही बना हुआ है।जिसका समय- समय पर जीर्णोदार होता रहा और आजादी के पश्चात् जल संसाधन मंत्रालय के सिंचाई विभाग के अन्तर्गत हो गया।वर्तमान में पनवाड़ सागर की भराव क्षमता 14 फिट है एवं वर्तमान में 14 फीट पानी भरा हुआ है। पनवाड सागर की भराव जिसकी क्षमता 143 MCFT है। सिचाई विभाग के अनुसार 868 हेक्टेयर यानी 3472 बीघा भूमि सिंचित होती है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES