सांवर मल शर्मा
आसींद । राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सोनू गुर्जर ने सोमवार को सहायक कलक्टर, डूंगरपुर पद पर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जिला कलक्टर डूंगरपुर को अपनी उपस्थिति दी। उल्लेखनीय है राज्य सरकार ने 29 नवंबर 2024 को परिवीक्षाकाल पर नियुक्त आरएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण पर जिलों में एसीएम के पद नियुक्त किया था। इनमें से सोनू गुर्जर को सहायक कलक्टर, डूंगरपुर के पर नियुक्ति दी गई। इस अवसर पर माता-पिता सहित परिवार जन उपस्थित रहे ।