Homeभीलवाड़ात्रिवेणी संगम पर गुर्जर समाज ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

त्रिवेणी संगम पर गुर्जर समाज ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

बीगोद, स्मार्ट हलचल। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम पर गुरुवार को गुर्जर समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने कहा कि समाज के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए शिक्षा सबसे प्रमुख आधार है। उन्होंने कहा कि “बालिका शिक्षित होने पर केवल एक नहीं, बल्कि दो परिवारों का विकास होता है।”

समारोह में भेरूलाल गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, लोभीराम गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभा नरेंद्र गुर्जर का विशेष रूप से सम्मान किया गया।

देवनारायण शिक्षा समिति मांडलगढ़ के संस्थापक नन्दलाल गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लें और उच्च पदों पर पहुंचकर समाज का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, कैलाश चाड, समिति के सचिव राजूलाल गुर्जर, भैरूलाल गुर्जर, श्रवण गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, कमलेश गुर्जर, श्री देव शिक्षा समिति जहाजपुर के कोषाध्यक्ष नन्दलाल गुर्जर, नंदाबा गुर्जर, एनएसयूआई के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, सोराम गुर्जर, रामदयाल गुर्जर, शैतानलाल गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, मुकेश गुर्जर, मदन गुर्जर, राजूलाल गुर्जर, सोजीराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES