भीलवाड़ा । कोलीखेड़ा में नारायण गुर्जर हत्याकांड को लेकर गुजर समाज में भयंकर आक्रोश है । मुख्य आरोपी राकेश सुथार और मदन सिंह के खिलाफ कार्यवाही नही होने से आक्रोशित गुर्जर समाज ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने के साथ एस आई टी का गठन करने की मांग की ओर ज्ञापन सोपा । दस दिन होने के बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज के लोगो में गुस्सा है वही समाज का कहना है की पुलिस आखिरकार कार्यवाही करने से बच क्यू रही है और अब तक मदन और राकेश को गिरफ्तार क्यू नही किया गया । इससे पूर्व पुलिस ने इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति तो कर दी लेकिन इससे समाज के लोग संतुष्ट नहीं है । जिसके चलते गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया । गौरतलब है की मांडल थाना क्षेत्र के कोलीखेडा में नारायण गुर्जर का रक्त से सना शव मिला था । मुख्य आरोपी मदन सिंह और राकेश सुथार के साथ अन्य आरोपियों ने मृतक के साथ जमकर मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गई और बाद में सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे । मामला अब गरमाता जा रहा है उचित कार्यवाही नही होने से सर्व समाज में रोष और आक्रोश फैला हुआ है । वही विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था । समाज ने 8 मई तक गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।













