गंगापुर – दाता का श्याम मंगरी के ऊपर स्थित मैरूणी में गुर्जर समाज के चोखला 44 खेड़ा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। समाज की एकता, संगठन और विकास के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में समाज के पंच-पटेल, गणमान्यजन, युवा साथी एवं सम्मानित मौतबिरानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वसम्मति से चोखला के अध्यक्ष पद पर बंशीलाल गुर्जर नेगाड़िया का खेडा को मनोनीत किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए नाथूलाल छाबड़ी, सचिव पद पर भेरूलाल हदवा तथा उपसचिव के रूप में भगवतीलाल गुर्जर को चुना गया। इसके अतिरिक्त नगेड़िया का खेड़ा से उपाध्यक्ष पद पर विशेष प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित किया गया।
समाज के सभी वर्गों से आए प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।