Homeभीलवाड़ागुजरात से भीलवाडा के लिये ट्रेवल्स बस में निकले व्यापारी की मिली...

गुजरात से भीलवाडा के लिये ट्रेवल्स बस में निकले व्यापारी की मिली लाश

करेड़ा । सूरत से आ रही ट्रेवल्स बस के स्लीपर में रविवार सुबह खुमानपुरा चौराहे पर एक डायमंड व्यापारी मृत अवस्था में मिला जिसका करेड़ा पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि मूलतय डांगरी दिवेर निवासी नरपत सिंह भाटी 37 वर्ष गुजरात में डायमंड का व्यापार करता है जो छुट्टीयो के चलते शनिवार को कामरेज गुजरात से ट्रेवल्स बस में स्लीपर मे निकला जिसे कुंवाथल उतरना था जो नही उतारा खुमानपुरा चोराया पर बस चालक ने स्लीपर चेक किया तो उसमें नरपत सिंह मृत मिला तो खुमानपुरा चौकी से पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया व मृतक के परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन के मौके पर पहुंचने पर मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -