गुरलाँ । गुरलाँ में आयोजित प्रो कबड्डी टूर्नामेंट 21 नवम्बर से 23 नवम्बर तक नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । शनिवार को सेमीफाइनल, फाइनल मैच हुआ जिसमें फाईनल में गुरलाँ पेन्थर्स विजय रहीं, उप विजेता युवा पलटन रहीं हैं । गुरलाँ पेन्थर्स के कप्तान कर्ण माली ने अच्छा प्रदर्शन करने पर मेन ऑफ़ द मैच,व मैन ऑफ द सिरीज़ के अवार्ड से नवाजा गया ।