गुरला:-नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के सोपुरा रोड धोला जी के देवरे के पास झाड़ियों में अचानक आग लग गई । आग की सुचना मिलने पर ग्रामीण मोके पर पहुंचे और आग की सुचना ग्राम पंचायत गुरला सरपंच को दी सरपंच ने सुचना मिलने पर आग बुझाने के लिए पानी का टैंकर भेजा। ग्रामीण रूपलाल, रामलाल, विशाल, विजय सभी ने मोके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया ।