गुरलाँ । हाईवे 758 पर गुरलाँ ग्राम पंचायत के अन्तर्गत बेसहारा पशु को सरक्षण के लिए सरकार द्वारा सहयोग दिया जाता है गाय को संरक्षण, चारा, पानी की व्यवस्था के लिए गुरलाँ के युवाओं व गौसेवक ने श्रीराम गुरू गौशाला नाम की गौशाला के लिए रजिस्ट्रेशन किया
गौशाला अध्यक्ष विष्णु कुमार वैष्णव ने ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर गौशाला की भूमि के लिए अनापत्ति पत्र प्राप्त करने का प्रार्थना पत्र दिया जिसमें ग्राम पंचायत गुरलाँ सरपंच श्रवण गुर्जर ने खसरा नंबर 919 भूमि किस्म के गैर मु. मंगरी (बिलानाम) कुल क्षेत्रफल 15.54 हेक्टर में से तीन हेक्टेयर भूमि को श्री राम गुरु गौशाला समिति गुरलाँ के नाम आवंटित की गई इसका अनापत्ति प्रमाण पत्र गौशाला के विष्णु कुमार वैष्णव अध्यक्ष, भैरू लाल गुर्जर उपाध्यक्ष, कमलेश माली सचिव, हिम्मत सेन कोषाध्यक्ष एवं कन्हैया लाल गुर्जर, राजकुमार माली, दिपक वैष्णव, शेर सिंह, ऊकार सिंह , सुशील माली साथ ही कई गौसेवक की उपस्थिति में अनापत्ति प्रमाण पत्र सौपा गया
गौशाला निर्माण प्रक्रिया चालू करते हुए भुमि समतलीय करने के लिए युवाओं ने कार्य की शुरुआत की ।