बद्रीलाल माली
गुरलाँ :-गुरला नेशनल हाईवे 758 स्थित बड़े मंदिर के पास कमल कीशोर त्रिपाठी के घर में घुसा ट्रिकैट स्नेक नीर विष सांप देखने में पर इसकी सूचना गुरला से विनोद सिंह ने भीलवाड़ा वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत को सुचना दी गई इस पर वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत तुरंत मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की मकसद के बाद ट्रिकेट स्नेक नीर विष सांप को रेस्क्यू किया तो आसपड़ोस के लोगों ने राहत की सांस ली
राणावत ने सांपों की प्रजातियों के बारे में जानकारी दी साथ में सांपों को नहीं मारने के लिए कहा जबकि यह पर्यावरण के लिए आवश्यक है । कुलदीप सिंह भीलवाड़ा व आसपास के क्षेत्रों में सांपों के साथ ही सभी जीवजंतुओं को रेस्क्यू करते हैं । भीलवाडा में सांप पकडने में ख्यातिप्राप्त है सांपों को मारने के बजाय सांपों के रेस्क्यू के लिए कुलदीप सिंह राणावत से सम्पर्क करें जिससे सांपों व जीवजंतुओं को रेस्क्यू कर जगल में छोड़ देते हैं । सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की
गुरलाँ में ट्रिकैट स्नेक नीर विष सांप का रेस्क्यू किया
RELATED ARTICLES