Homeभीलवाड़ागुरु माँ गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी का 56वाँ अवतरण दिवस...

गुरु माँ गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी का 56वाँ अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया

पिच्छी परिवर्तित, शुभकामना परिवार का 17वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

(मोहम्मद आज़ाद नेब)

जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|चंदनबाल भवन में गुरु माँ गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी का 56वाँ अवतरण दिवस बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे संघ की पिच्छी परिवर्तन हुई एवं शुभकामना परिवार का 17वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन भी आयोजित किया गया।भक्ति और उल्लास से भरे माहौल में भक्तों ने चंदनबाल भवन से पूज्य गुरु माँ को भव्य शोभायात्रा के रूप में पण्डाल तक पहुँचाया। पण्डाल के बाहर मंगल ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत नव्या जैन खजूरी की भजन प्रस्तुति से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद चित्र अनावरण और दीप प्रज्वलन का कार्य शुभकामना परिवार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, केशवराय पाटन दिगम्बर जैन मंदिर एवं स्वस्तिधाम कमेटी के सदस्यों द्वारा संपन्न हुआ।

कोटा से आए भक्तों ने भक्तिमय नृत्य मंगलाचारण प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं आचार्य शांतिसागर जी महाराज के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता का विमोचन भी किया गया।

भक्ति प्रस्तुतियों में कोटा, बूंदी, कोटड़ी, जमौली, केकड़ी, आगरा, सहारनपुर, देवली, महाराष्ट्र और भीलवाड़ा आदि स्थानों से आए भक्तों ने भाग लिया। बंदरवाल एवं उत्तर के प्रथमाचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज छाणी की तस्वीर को जहाज मंदिर में सजा कर विशेष भक्ति प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री गौतम दक, विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान कौशल किशोर शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने गुरु माँ को श्रीफल भेंट किया और समाज की विभिन्न समस्याओं तथा क्षेत्रीय व्यवस्थाओं को लेकर आश्वासन दिया। उनके कर कमलों द्वारा स्वस्तिधाम डायरी का विमोचन भी किया गया।

तत्पश्चात गुरु माँ के मंगल प्रवचन हुए, जिसमें उन्होंने धर्म, संयम और सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद गुरु माँ को वस्त्र भेंट, नवीन पिच्छिका भेंट एवं पाद प्रक्षालन का शुभ अवसर सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक और थानाधिकारी राजकुमार नायक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समाजजन उपस्थित रहे। पूरा वातावरण जयकारों, भक्ति और गुरु माँ के आशीर्वचनों से गूंज उठा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES