Homeभीलवाड़ागुरु पूर्णिमा पर मंदिरो में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तो ने गुरुजनों...

गुरु पूर्णिमा पर मंदिरो में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तो ने गुरुजनों के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, जगह जगह हुए भोजन प्रसादी के कार्यक्रम

पोटलां । कस्बे में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों के आयोजन हुए गुरु पूर्णिमा का पर्व आध्यात्मिक शिक्षकों/ अकादमिक गुरुओं व अधिनायकों के सम्मान और उन्हें अपनी कृतज्ञता दिखाने के रूप में मनाया जाता है जिसके चलते कस्बे के शिष्यों ने अपने गुरुओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित प्रत्यक्ष रूप से कृतज्ञता व्यक्त करते नजर आए वहीं मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा व मंदिरों में देव दर्शन के लिए भीड़ लगी रही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा परंपरा अनुसार पुरानी ध्वजों को बदलकर मंदिरों पर नई ध्वजाएं लगाई गई कस्बे के नई नगरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, रावला चौक स्थित चारभुजानाथ बड़े मंदिर सहित अनेक मंदिरों पर सुबह ध्वज पताका परिवर्तन के बाद आरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ वहीं पंचवटी धाम स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री परिवार द्वारा पंच कुंडीय यज्ञ व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भगवती लाल भाटिया ने बताया कि पोटलां गायत्री शक्तिपीठ के अंतर्गत आने वाली माझावास, सुरावास, सातलियास, खाखलां, गोवलिया, नगेडिया खेड़ा, कागनी, सरगांव जैसी 9 पंचायतों के गायत्री परिवार के लोगों ने भाग लिया एवं यज्ञ शाला परिसर में पंचकुंडीय यज्ञ में आहुतियां देकर लोगों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो जैसी मंगल कामनाएं की गई वहीं नये साधक-साधिकाओं का दीक्षा संस्कार कराया गया जिसमें गायत्री माता की तस्वीरें, पुस्तकें सहित अन्य वस्तुएं भेंट की गई यज्ञ पश्चात माहेश्वरी भवन पर भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हुआ जिसमें कस्बे सहित सभी जगहों से आने वाले भक्तों एवं महिलाओं बालक बालिकाओं सहित ग्रामीणजनो न भाग लिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES