Homeराज्यगुरु पूर्णिमा के अवसर पर 90 यूनिट रक्तदान

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 90 यूनिट रक्तदान

गुरु और शिष्य का अनूठा संगम आज गुरु पूर्णिमा है और गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के गंगरार उप खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जय श्री क्लासेस और एटीबीएफ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। जहां शिष्यो ने अपने गुरु के लिए रक्तदान कर गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया। एकत्रित रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्तियो के काम आएगा जो किसी ना किसी व्यक्ति का जीवन बचाएगा।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगरार में जयश्री क्लासेस गंगरार और आचार्य तुलसी बहुउद्देश्य फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 90 यूनिट रक्तदान हुआ।
भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह जी राणावत ने गणपति जी को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। उनके साथ मंडल अध्यक्ष ज्योतिष जी पुरोहित, मंडल महामंत्री भूपेंद्र सालवी, गोपाल जी चतुर्वेदी, महावीर शर्मा, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपका यह योगदान किसी का जीवन बचाएगा और दूसरों को भी नेक कार्य के लिए प्रेरित करेगा।
13 महिलाओं और बालिकाओं ने भी रक्तदान किया लेकिन बहुत सारी महिलाओ में हिमोग्लोबिन की मात्रा कम होने के चलते रक्तदान रद्द होने की संख्या ज्यादा रही।

फूलचंद टेलर CI पुलिस थाना गंगरार ने कहा कि युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने ही शिविर को सफल बनाया है। उन्होंने उदयपुर और चित्तौड़गढ़ से जो रक्तदाता आए उन्हें विशेष धन्यवाद दिया।

जयश्री क्लासेस गंगरार के डायरेक्टर नारायण शर्मा ने ब्लड बैंक चित्तौरगढ़ टीम और ATBF टीम के पधारे हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बताया कि यह सामूहिक प्रयास सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा के प्रति संस्थान की प्रतिब्दधता को रेखांकित करता है जो एकता और साझा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देता है।
विभिन्न गणमान्य लोग भी शिविर स्थल पहुंचे और जयश्री क्लासेस के कार्यों को सराहा।
शिविर में NCC कैडेट्स मेवाड़ यूनिवर्सिटी का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में एटीबीएफ टीम के देव शर्मा, संजय जैन, सुरेंद्र टेलर, दुर्गेश कुमार लक्षकार, ललित तेहलियानी, सपना जैन, सपना शर्मा, मोनिका,प्रिया,पायल, दिव्या,नेहा, तन्मय, योगेश, , ईशा,स्नेहा, अंजली, देवेंद्र, दिव्या राज सिंह,सौरभ, विक्की, राजेश,मनोज,करण,गोपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES