गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुआ कनेरा में 160 यूनिट रक्तदान
महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़।स्मार्ट हलचल।टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ संस्था द्वारा पिछले 6 वर्षों से निरंतर रक्तदान क्षेत्र में निस्वार्थ बीमार पीड़ितों के लिए सेवा कार्य कर लोगों को जीवन दान देने का कार्य कर रही है। इस सेवाकार्य को लोग अलग-अलग अवसर पर करके लोगों को एक नया जीवन देते हैं। इसी क्रम में टीम जीवन दाता चित्तौड़गढ़ और अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गुरु पुर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को ग्राम पंचायत कनेरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर 11 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया। लगभग 50 युवावों ने पहली बार रक्तदान किया। साथ ही शिविर में मातृशक्ति भी रक्तदान करने में पीछे नहीं रही। कुल 7 महिलाओं ने रक्तदान किया जिनमें रेखा धाकड़, अंतिमबाला धाकड, चंचल सुथार, हिमानी धाकड़, पूजा धाकड, सागर बाई और सुमन जैन थी। सुमन जैन और सागर बाई की उम्र 40 साल से ऊपर थी। साथ ही आकाश धाकड़ और उनकी पत्नी हिमानी ने जोड़े से रक्तदान किया। दिन भर चले रक्तदान शिविर में कुल 160 युनिट रक्तदान संपन्न हुआ। रक्तदान संग्रहण राजकीय महाराणा भोपाल ब्लड बैंक उदयपुर और राजकीय सांवलिया जी ब्लड बैंक चित्तौड़गढ़ की टीम द्वारा किया गया। टीम जीवन दाता द्वारा सभी रक्त वीरों और रक्तवीरांगनाओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


