इंदौर, स्मार्ट हलचल।भारत विकास परिषद, अहिल्या नगरी शाखा इंदौर द्वारा शिक्षक दिवस पर गुरुवंदन छात्र अभिनंदन संस्कार कार्यक्रम शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्र.26, बाणगंगा नाका पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उसके पश्चात वन्देमातरम का सामूहिक गायन हुआ।
प्रचार प्रमुख राजकुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन की अगुआई में परिषद के सदस्यों द्वारा मोती की माला पहनाकर और केसरिया दुपट्टे ओढ़ा कर
शिक्षिकाओं का आदर पूर्वक स्वागत और वंदन किया गया तत्पश्चात स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर उनको स्नेहपूर्वक सम्मानित किया गया।
संस्कार प्रमुख गौरव दरक ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय की होनहार व प्रतिभाशाली छात्राओ को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस संस्कार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए परिषद सदस्यों एवम स्कूल की छात्राओं ने सभी शिक्षको की चरण वंदना की। यह एक भाव विभोर कर देने वाला पल था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओ को परिषद द्वारा इस संस्कार की स्मृति के रूप में वॉटर बॉटल वितरित की गई ।
परिषद के इस संस्कार कार्यक्रम में प्रांतीय टोली से नीरज अग्रवाल, प्रांतीय संपर्क प्रमुख राकेश बामोरिया, निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती प्रीती धनौते, वर्तमान अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी, सचिव भरत नागर, कोषाध्यक्ष महेंद्र पंवार, दिलीप सोनी, विपिन जैन, बालकृष्ण मिश्र, श्रीमती आशा मिश्र, श्रीमती पंखुड़ी दरक, श्रीमती स्वाति सूर्यवंशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
आज के गुरुवंदन कार्यक्रम में सम्मानित हो कर विद्यालय की शिक्षिकाओं का मन और आंखे दोनों ही भर आई, भाव विभोर होकर रूंधे कंठ से उनके उद्गार थे कि इस तरह का संस्कारित सम्मान हमें पहले कभी नही मिला और भारत विकास परिषद का यह संस्कार कार्यक्रम “गुरुवंदन छात्र अभिनंदन” हमें जीवन भर याद रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन, राजेन्द्र मंत्री एवं नीरज अग्रवाल ने किया।