Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़90 दिन की कठोर तपस्या करने वाले गुरुदेव का पारणा करवा अभिनन्दन...

90 दिन की कठोर तपस्या करने वाले गुरुदेव का पारणा करवा अभिनन्दन किया

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|शादी नाकोड़ा धाम में हाल ही में तपस्वी रत्न परमपूज्य गुरुदेव श्री धनराजजी शर्मा द्वारा 90 दिन की कठोर तपस्या में बिना अन्न जल ग्रहण किए केवल देसी गाय का गौमूत्र ही लिया। चालीस दिन तक खोपरे का अखण्ड हवन बिना अन्न जल ग्रहण किए, बिना नींद निकाले, एक पैर पर मौन खड़े रहकर कठोर तप सम्पूर्ण होने पर दिनांक 24 अक्टूबर शुक्रवार को चितौडगढ के बापूनगर सेंती में मुकेश रामपुरिया के घर पर विशेष आग्रह पर पधारे। जहाँ उनका बहुत ढोल नगाड़ों के साथ जयकारों के साथ भावपूर्ण वन्दन और स्वागत किया गया तथा गुरूदेव का परिवारजनों सहित सभी ने पारणा करवाते हुए सभी ने आशीर्वाद लिया।
इस दौरान अशोक हींगड़, सागर बाफना, गौतम बाफना, निर्मल गोखरू, सुदर्शन रामपुरिया, राहुल रामपुरिया, अनिल पोखरना, ओम जैन शंभूपुरा, हेमंत कोठारी शंभूपुरा सहित चित्तोड़गढ़ शहर एव शादी गांव से कई श्रद्धालु दर्शनार्थ आये।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES