गुरुकुल साइंस एकेडमी के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, अतिथियों ने कहा आगे बढ़ते हुए माता-पिता एवं शहर का नाम करें रोशन
मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी। स्थानीय गुरुकुल साइंस एकेडमी का वार्षिक उत्सव रविवार को सालोदा स्थित एक निजी मैरिज होम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों त्रिलोक अग्रवाल आबकारी निरीक्षक, राजेंद्र एडवोकेट पी पी,पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, विभाग प्रचारक मुकेश, जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर गोविंद दीक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी देवी लाल मीणा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का गुरुकुल साइंस एकेडमी के प्रिंसिपल वासुदेव शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल गणेश कुमार शर्मा ने माला एवं साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों द्वारा दी गई विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया और बच्चों द्वारा तालियों की गूंज से सबका उत्सवर्धन किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हुए अपने माता-पिता एवं शहर का नाम रोशन करने की बात कही। गुरुकुल में बायो के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने भी बच्चों को मोटिवेट किया। समारोह के अंत में गुरुकुल साइंस एकेडमी के डायरेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बच्चों से सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।