रायला (लकी शर्मा)।भीलवाड़ा बनेड़ा क्षेत्र की मुशी पंचायत के अमरगढ़ गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को बनेड़ा-आगूचा मार्ग को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक मार्ग पर यातायात ठप रहा। लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार की घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का काम 2 साल पहले सैंक्शन हो चुका है, लेकिन आज तक निर्माण शुरू नहीं हुआ। सड़क की हालत बदतर है, जगह-जगह कीचड़ फैल चुका है। इससे गांव से बाहर आने-जाने वाले लोगों, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। न तो कोई निरीक्षण करने आता है और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।